profilePicture

लोगों को बीमा व पेंशन योजना का लाभ दिलायें

मुख्य सचिव ने की बैठक, दिया निर्देशरांची . मुख्य सचिव राजीव गौबा ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीमा योजनाओं व पेंशन योजना का लाभ दिलाने को कहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली . ग्रामीण विकास विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:05 PM

मुख्य सचिव ने की बैठक, दिया निर्देशरांची . मुख्य सचिव राजीव गौबा ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीमा योजनाओं व पेंशन योजना का लाभ दिलाने को कहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली . ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर इन योजनाओं को कारगर तरीके से लागू करने को कहा. उन्होंने बैंकों से समन्वय स्थापित कर खाता खोलने व इस योजना से लोगों को लाभान्वित करने को कहा. मुख्य सचिव ने बैंकों से कहा कि सभी खाताधारकों को पास बुक सुलभ करायें. जिन जगहों में नेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध है, वहां बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस शत प्रतिशत नतीजा दें और नेट कनेक्टिविटी न होने पर विकल्प के रूप में डाटा कार्ड का उपयोग करें. बैठक में ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version