हम कहां हैं नाटक का मंचन
रांची. नाट्य संस्था मैट्रिक्स के तत्वावधान में सोमवार को महावीर चौक स्थित संस्था के सभागार में नाटक-हम कहां है का मंचन किया गया. 55 मिनट के इस नाटक का लेखन पूजा कुमारी व निर्देशन अभिराज कुमार ने किया. नाटक में दिखाया गया कि आज के समय में बच्चे बड़े होने पर अपनी जिंदगी का फैसला […]
रांची. नाट्य संस्था मैट्रिक्स के तत्वावधान में सोमवार को महावीर चौक स्थित संस्था के सभागार में नाटक-हम कहां है का मंचन किया गया. 55 मिनट के इस नाटक का लेखन पूजा कुमारी व निर्देशन अभिराज कुमार ने किया. नाटक में दिखाया गया कि आज के समय में बच्चे बड़े होने पर अपनी जिंदगी का फैसला खुद लेना चाहते हैं. यहां तक कि जिस माता-पिता ने जन्म दिया है, उनकी भी नहीं सुनते. पैसा, नाम और तरक्की के चक्कर में अपने बूढ़े मां-बाप को तब छोड़ कर चले जाते हैं, जब उन्हें उनके सहारे की सबसे अधिक जरूरत होती है. नाटक में वंदना सिन्हा, वंश राज, अभिषेक कुमार, पूजा कुमारी, किशोर कुमार सहित अन्य कलाकारों ने अभिनय किया.