2500 आर्म्स लाइसेंस भेजे गये वैरीफिकेशन में
-6000 आर्म्स लाइसेंसी हैं जिला प्रशासन की सूची मेंरांची :जिला प्रशासन ने रांची जिले के 2500 आर्म्स लाइसेंस को दूसरे राज्यों में वैरीफिकेशन के लिए भेजा है. इन लाइसेंस को असम, जम्मू कश्मीर व नागालैंड भेजा गया है. क्योंकि, जिला प्रशासन को आशंका है कि इनमें कई लाइसेंस फरजी हैं. इस बारे में डीसी मनोज […]
-6000 आर्म्स लाइसेंसी हैं जिला प्रशासन की सूची मेंरांची :जिला प्रशासन ने रांची जिले के 2500 आर्म्स लाइसेंस को दूसरे राज्यों में वैरीफिकेशन के लिए भेजा है. इन लाइसेंस को असम, जम्मू कश्मीर व नागालैंड भेजा गया है. क्योंकि, जिला प्रशासन को आशंका है कि इनमें कई लाइसेंस फरजी हैं. इस बारे में डीसी मनोज कुमार ने बताया कि जिले में आर्म्स निबंधित लाइसेंस की संख्या 6000 है. यही नहीं, निबंधित आर्म्स लाइसेंस धारियों का डाटा बेस भी तैयार किया जा रहा है. इसके लिए सारे आर्म्स लाइसेंस धारियों से जानकारियां जुटायी जा रही है. सभी लाइसेंस धारियों से संबंधित संचिकाओं को बारिकी से देखी जा रही है. सही पाये गये जानकारियों को कंप्यूटर में अपलोड किया जा रहा है.