मेला परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश

रांची. रथ मेला के दौरान मेला में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम ने मेला परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सोमवार को अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश व हेल्थ ऑफिसर अजय कुमार मांझी ने मेला स्थल का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:05 PM

रांची. रथ मेला के दौरान मेला में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नगर निगम ने मेला परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया है. सोमवार को अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश व हेल्थ ऑफिसर अजय कुमार मांझी ने मेला स्थल का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने निगम के सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे मेला परिसर में विशेष सफाई अभियान चलायें. उन्होंने नियमित रूप से फॉगिंग भी कराने का निर्देश सुपरवाइजरों को दिया. अधिकारियों ने कहा कि मेला के दौरान अगर पेयजल की किल्लत होगी, तो निगम टैंकर भी मेला स्थल में लगायेगा.

Next Article

Exit mobile version