शाखा प्रबंधक ने पदभार लिया

बानो (सिमडेगा). बानो बैंक ऑफ इंडिंया में नये शाखा प्रबंधक भिलेरियन बेक ने पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व भिलेरियन बेक सिमडेगा कार्यालय में पदस्थापित थे. बैठक 15 कोबानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के बालक मध्य विद्यालय लचरागढ़ में 15 जुलाई को अल्पसंख्यक विद्यालय के प्रधानों की बैठक रखी गयी है. बैठक में बानो, कोलेबिरा, बांसजोर, जलडेगा अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 9:05 PM

बानो (सिमडेगा). बानो बैंक ऑफ इंडिंया में नये शाखा प्रबंधक भिलेरियन बेक ने पदभार ग्रहण किया. इससे पूर्व भिलेरियन बेक सिमडेगा कार्यालय में पदस्थापित थे. बैठक 15 कोबानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के बालक मध्य विद्यालय लचरागढ़ में 15 जुलाई को अल्पसंख्यक विद्यालय के प्रधानों की बैठक रखी गयी है. बैठक में बानो, कोलेबिरा, बांसजोर, जलडेगा अंचल के विद्यालय प्रधानों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया. बैठक 11 बजे से आरंभ होगी. बैठक में समेकित वेतन, विप्रत्र छात्र संख्या व शिक्षक रिक्तियां के बारे विमर्श किया जायेगा. जानकारी डोमन साहू ने दी.रथयात्रा 18 कोबानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ में 18 जुलाई को रथ यात्रा का आयोजन किया गया. मौके पर एकदिवसीय मेला का भी आयोजन किया गया है. जानकारी मनमोहन पंडा ने दी.

Next Article

Exit mobile version