दो कोल बेड मिथेन के लीज का प्रस्ताव आज कैबिनेट में आयेगा

वरीय संवाददातारांची : ओएनजीसी को दो कोल बेड मिथेन लीज में देने का प्रस्ताव मंगलवार की कैबिनेट में आयेगा. खान विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट की मंजूरी के लिए संचिका भेज दी है. बताया गया कि झरिया और नोर्थ कर्णपुरा कोल बेड मिथेन ओएनजीसी को लीज पर दिया जायेगा. ओएनजीसी इन खदानों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 10:04 PM

वरीय संवाददातारांची : ओएनजीसी को दो कोल बेड मिथेन लीज में देने का प्रस्ताव मंगलवार की कैबिनेट में आयेगा. खान विभाग ने इससे संबंधित प्रस्ताव बनाकर कैबिनेट की मंजूरी के लिए संचिका भेज दी है. बताया गया कि झरिया और नोर्थ कर्णपुरा कोल बेड मिथेन ओएनजीसी को लीज पर दिया जायेगा. ओएनजीसी इन खदानों से मिथेन गैस निकालेगी. एक अन्य खदान बोकारो में है. जिसके लीज पर अभी फैसला नहीं हुआ है. गौरतलब है कि मिथेन गैस का इस्तेमाल बिजली उत्पादन में किया जाता है. मिथेन गैस के जलने से ऊष्मा निकलती है. जो बिजली उत्पादन इकाइयों में सहायक होती है. इससे कोयल की खपत कम होगी. मिथेन का इस्तेमाल में सीएनजी बनाने में भी होता है. सीएनजी से प्रदूषण रहित वाहनों का संचालन होता है.

Next Article

Exit mobile version