वार्ड सात में सास, बहू व पति सम्मेलन….एक तसवीर है

मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य पर हुई चर्चासंवाददाता रांचीराष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत रांची शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर सात स्थित गाड़ी गांव के महुआ टोली में सोमवार को गैर सरकारी संस्था सिनी ने सास, बहू व पति सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान मातृत्व, शिशु एवं किशोरी स्वास्थ्य के विभिन्न मुद्दों पर समुदाय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 10:04 PM

मातृत्व व शिशु स्वास्थ्य पर हुई चर्चासंवाददाता रांचीराष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत रांची शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर सात स्थित गाड़ी गांव के महुआ टोली में सोमवार को गैर सरकारी संस्था सिनी ने सास, बहू व पति सम्मेलन का आयोजन किया. इस दौरान मातृत्व, शिशु एवं किशोरी स्वास्थ्य के विभिन्न मुद्दों पर समुदाय के बीच चर्चा की गयी. सम्मेलन में उपस्थित सास, बहू एवं पतियों के साथ गर्भावस्था के दौरान देखभाल, संस्थागत प्रसव एवं गर्भावस्था के जटिल लक्षणों के अलावा शिशु में खतरे के लक्षण, घर की देखभाल एवं परिवार नियोजन के महत्व पर आधारित क्विज का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर सम्मेलन में भाग ले रहे स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समुदाय के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है. पारिवारिक सदस्यों के बीच समझ बढ़ती है. इससे मातृत्व व शिशु मृत्यु दर में भी कमी आयेगी. सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय प्रशिक्षक दल सदस्य जसिंता आईंद व डॉ संजय सारंगी ने पहले अपनी बात रखी. इस दौरान सामुदायिक प्रेरक सायका तसलिम, किरण तिर्की, मगन तिग्गा, मेरी मयूरी नाग, जाहेदा परवीन आदि ने सक्रिय भूमिका निभायी. वार्ड सात की शहरी सहिया वसंती देवी व दिव्या कच्छप ने सम्मेलन में समुदाय की भागीदारी बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया. अंत में क्विज के विजेता-शकुंतला देवी, मगन तिग्गा, सोनी बेक, मेघा टोप्पो, कांति देवी, शहंशाह कच्छप, पिंकी देवी, करमी देवी, वसंती देवी, सीमा तिर्की, रीता देवी व निशा देवी को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version