मुर्दो का राशन बंद दुकान भी निलंबित
जांच में हुआ खुलासा रांची : सरकार ने मृत व्यक्ति को राशन बांटनेवाले जनवितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. साथ ही 19 मृत व्यक्ति के राशन कार्ड को रद्द कर दिया है. हालांकि इनमें से तीन कार्ड धारक जीवित हैं. इनमें से एक दुकानदार की पत्नी ही है. प्रभात खबर में मार्च […]
जांच में हुआ खुलासा
रांची : सरकार ने मृत व्यक्ति को राशन बांटनेवाले जनवितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया है. साथ ही 19 मृत व्यक्ति के राशन कार्ड को रद्द कर दिया है. हालांकि इनमें से तीन कार्ड धारक जीवित हैं.
इनमें से एक दुकानदार की पत्नी ही है. प्रभात खबर में मार्च 2012 में ‘मुर्दे भी ले रहे हैं राशन’ शीर्षक समाचार प्रकाशित हुआ था. इसमें 28 मृतक कार्ड धारकों के नाम पर खाद्यान्न की गड़बड़ी करने का उल्लेख था. खबर प्रकाशित होने के बाद लोकायुक्त के निर्देश के आलोक में रामगढ़ के अनुमंडलाधिकारी ने मामले की जांच करायी.
जांच में ईश्वर दयाल की जनवितरण प्रणाली की दुकान से मृत व्यक्तियों को राशन दिये जाने की पुष्टि हुई. इस मामले में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार की मिलीभगत पायी गयी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर अनुमंडलाधिकारी ने 19 मुर्दो के नाम जारी राशन कार्ड रद्द कर दिया है.
हालांकि इनमें तीन कार्ड धारक जीवित हैं. जीवित व्यक्तियों को मृतक बता कर जिन व्यक्तियों के कार्ड रद्द किये गये हैं, उनमें कलावती देवी, नकुल महतो और नवकुंज महतो शामिल हैं.
कलावती देवी जनवितरण प्रणाली के दुकानदार की पत्नी है. तीनों कार्ड धारक एपीएल हैं, पर उनके पास बीपीएल कार्ड था. अनुमंडल पदाधिकारी ने मृत व्यक्ति का राशन कार्ड रद्द करने और दुकान का लाइसेंस निलंबित करने से संबंधित सूचना लोकायुक्त कार्यालय को भेज दी है.