लेफ्टिनेंट जनरल मनमोहन सिंह राय नये उपसेना प्रमुख बने
नयी दिल्ली. लेफ्टिनेंट जनरल मनमोहन सिंह राय को नया उपसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है. पूर्वी सैन्य कमांडर राय लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप कांपोज का स्थान लेंगे जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. राय इंजीनियर कोर से हैं और वह खडकवासला की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं. उन्हें 15 दिसंबर, 1976 को […]
नयी दिल्ली. लेफ्टिनेंट जनरल मनमोहन सिंह राय को नया उपसेना प्रमुख नियुक्त किया गया है. पूर्वी सैन्य कमांडर राय लेफ्टिनेंट जनरल फिलिप कांपोज का स्थान लेंगे जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. राय इंजीनियर कोर से हैं और वह खडकवासला की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं. उन्हें 15 दिसंबर, 1976 को भारतीय सैन्य अकादमी मंे कमीशन मिला था. संयोग से सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी इस शीर्ष पद पर पहुंचने से पहले पूर्वी सैन्य कमांडर थे. उत्तरी कमान के चीफ ऑफ स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी को प्रोन्नत कर सैन्य कमांडर बनाया गया है और उन्हें पूर्वी कमान में भेजा गया.