रिम्स में 12 छोटे-बड़े ऑपरेशन टले
फोटो—ट्रैक परसंवाददाता, रांचीरिम्स में सोमवार को बिजली-पानी की समस्या के कारण छोटे बड़े 12 ऑपरेशन टाल दिये गये. मरीज ऑपरेशन के लिए ओटी पहुंचे, लेकिन बताया गया कि आज ऑपरेशन नहीं होगा. रिम्स के सर्जरी विभाग में नौ एवं हड्डी विभाग में तीन ऑपरेशन नहीं हो पाये. यह समस्या 11 बजे बिजली की कटौती के […]
फोटो—ट्रैक परसंवाददाता, रांचीरिम्स में सोमवार को बिजली-पानी की समस्या के कारण छोटे बड़े 12 ऑपरेशन टाल दिये गये. मरीज ऑपरेशन के लिए ओटी पहुंचे, लेकिन बताया गया कि आज ऑपरेशन नहीं होगा. रिम्स के सर्जरी विभाग में नौ एवं हड्डी विभाग में तीन ऑपरेशन नहीं हो पाये. यह समस्या 11 बजे बिजली की कटौती के कारण हुई. बिजली नहीं होने के कारण ऑपरेशन थियेटर में पानी नहीं पहुंच पाया, जिससे ऑपरेशन के यंत्र का स्ट्रेलाइजेशन नहीं हो सका. ऑपरेशन नहीं होने से मरीज एवं परिजनों को परेशानी हुई. सुबह से भूखे-प्यासे रहने के बाद मरीजों ने दोपहर में भोजन ग्रहण किया.एक सप्ताह तक करना होगा इंतजारऑपरेशन टलने के बाद मरीजों को अपनी बारी के लिए अब एक सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा. कई सप्ताह के इंतजार के बाद सोमवार को कई मरीजों का ऑपरेशन होना था, लेकिन फिर से मरीजों को अगली तिथि दे दी गयी. हड्डी में ऐसे मरीज थे, जिनका नंबर एक माह बाद आया था. कोट:: सुबह 11 बजे बिजली कटौती हुई थी, जिससे आधा घंटा परेशानी रही. हो सकता है कुछ ऑपरेशन टला हो. डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स