पोटका के आसपास सोने की दो और खदान

जमशेदपुर : पोटका व ओडि़शा बोर्डर के बीच करीब 1200 एकड़ से ज्यादा जमीन पर सोने की खदान होने की संभावना जतायी गयी है. रुडि़या के आसपास भी एक बड़ा डिपोजिट है. इसकी रिपोर्ट झारखंड सरकार को सौंपी गयी है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआइ) द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 11:05 PM

जमशेदपुर : पोटका व ओडि़शा बोर्डर के बीच करीब 1200 एकड़ से ज्यादा जमीन पर सोने की खदान होने की संभावना जतायी गयी है. रुडि़या के आसपास भी एक बड़ा डिपोजिट है. इसकी रिपोर्ट झारखंड सरकार को सौंपी गयी है. जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआइ) द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. जल्द ही ड्रिलिंग का काम शुरू किया जायेगा. वर्तमान में पोटका के केंदरूकोचा में मनमोहन मिनरल्स द्वारा 380 और 450 एकड़ की दो खदानों में उत्खनन किया जा रहा है. यहां से गोल्ड ओर मिल रहे है. जीएसआइ की टीम को 10 दिनों में इस क्षेत्र का अंतिम सर्वेक्षण करने को कहा गया है. दलमा की तराई में भी सोनाजीएसआइ की ओर से सौंपी गयी रिपोर्ट के मुताबिक दलमा के तराई वाले (सरायकेला-खरसावां जिला) क्षेत्र में भी सोना पाया गया है. इसका भी जीएसआइ द्वारा इसी वित्तीय वर्ष में ड्रिलिंग की कार्रवाई पूरी की जायेगी. जिसके बाद उसके आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. सरायकेला-खरसावां जिले के रुडि़या-लांगाडीह, पाटो, ईंचागढ़, तानकोचा, खोकरो, लावा समेत आसपास के इलाके में सोना की खदान पायी गयी है. सोना की खदान को लेकर उत्खनन का काम किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version