आज सुबह 08.08 बजे से लगेगा तृतीया

रांचीः अक्षय तृतीया सोमवार को है. रविवार को दिन के 08.08 बजे तृतीया लग रहा है, जो सोमवार को दिन के 10.08 बजे तक है. सोमवार को उदया तिथि में तृतीया मिलने के कारण इस दिन तृतीया मान्य है. डॉ सुनील बम्र्मन ने कहा कि इस दिन मध्याह्न् व्यापिनी तिथि ली जाती है, जो इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

रांचीः अक्षय तृतीया सोमवार को है. रविवार को दिन के 08.08 बजे तृतीया लग रहा है, जो सोमवार को दिन के 10.08 बजे तक है. सोमवार को उदया तिथि में तृतीया मिलने के कारण इस दिन तृतीया मान्य है. डॉ सुनील बम्र्मन ने कहा कि इस दिन मध्याह्न् व्यापिनी तिथि ली जाती है, जो इस दिन मिल रहा है. इसलिए सोमवार को अक्षय तृतीया मनाया जा रहा है.

इस दिन सुबह 9.40 से 11.57 बजे तक कर्क लगA है. अक्षय तृतीया के दिन लंबे समय के बाद शनि अपने उच्च राशि तुला में रहेंगे. इस कारण इसका महत्व और बढ़ गया है. जिन जातकों पर शनि की साढ़े साती चल रही है, वे भगवान शनि की आराधना करें. हवन आदि कर इस दोष से मुक्ति पाया जा सकता है. इस तृतीया में भगवान सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में रहेंगे. इधर, रविवार को भगवान परशुराम की जयंती भी मनायी जायेगी. सोमवार अक्षय तृतीया के दिन शाम में गणोश चतुर्थी भी मनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version