संस्थानों का निरीक्षण

पिस्कानगड़ी : झारखंड विधानसभा की वन एवं पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नगड़ी प्रखंड क्षेत्र के औद्योगिक संस्थाओं का निरीक्षण किया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समिति के चेयरमैन विधायक योगेश्वर नाथ महतो बाटुल कर रहे थे. मौके पर समिति के सदस्य विधायक रामकुमार पहान, विधायक रघुनंदन मंडल सहित विधानसभा के संयुक्त सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 2:07 AM
पिस्कानगड़ी : झारखंड विधानसभा की वन एवं पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नगड़ी प्रखंड क्षेत्र के औद्योगिक संस्थाओं का निरीक्षण किया. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समिति के चेयरमैन विधायक योगेश्वर नाथ महतो बाटुल कर रहे थे.
मौके पर समिति के सदस्य विधायक रामकुमार पहान, विधायक रघुनंदन मंडल सहित विधानसभा के संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्र, उप सचिव अनिल कुमार, सहायक संजय कुमार गुप्ता, नरेंद्र तिवारी व प्रदीप मिश्र आदि उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में समिति द्वारा नगड़ी स्थित बांध टोली के कृष्णा राइस मिल, बाबा राइस मिल एवं साहेर स्थित हेमराज राइस मिल का निरीक्षण किया.
इस क्रम में प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि मिल में उपयोग के बाद छोड़े गये पानी से काफी बदबू आती है. आसपास के खेतों में भी इसका बुरा असर पड़ रहा है, जिसके कारण फसल की उत्पादन क्षमता में काफी कमी आयी है.
समिति के चेयरमैन योगेश्वर नाथ महतो ने मिल प्रबंधकों से बातचीत कर अविलंब इसकी रोकथाम का निर्देश दिया. मौके पर साहेर गांव के लोगों ने उन्हें बताया कि हेमराज राइस मिल के प्रदूषित जल से आसपास के कुओं व चापानल का पानी प्रदूषित हो गया है. इस पर रोक लगाने की मांग की. चेयरमैन ने ऐसे मिलों की जांच करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रदूषण की मापदंड की अवहेलना कर जो मिल चल रहे हैं, उन्हें बंद भी किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version