17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना मद की राशि के खर्च में तेजी लायें

मुख्य सचिव राजीव गौबा ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, दिया निर्देश दिल्ली में नये झारखंड भवन के निर्माण के लिए सचिव को ही स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश केज कल्चर के सहारे मछली उत्पादन में तेजी लाने को कहा रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान योजना मद […]

मुख्य सचिव राजीव गौबा ने विकास योजनाओं की समीक्षा की, दिया निर्देश

दिल्ली में नये झारखंड भवन के निर्माण के लिए सचिव को ही स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश
केज कल्चर के सहारे मछली उत्पादन में तेजी लाने को कहा
रांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान योजना मद की राशि के खर्च में तेजी लाने का निर्देश दिया. दुग्ध उत्पादन समितियों में महिलाओं को जोड़ने और पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए मैनेजमेंट इकाइयों के गठन और खेल विश्वविद्यालय के गठन की प्रगति पर नजर रखने का निर्देश दिया. उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिये.
साथ ही दिल्ली में नये झारखंड भवन के निर्माण के लिए सचिव को ही स्थल का निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
मुख्य सचिव ने कृषि रथ के माध्यम से किसानों के हितों के लिए कराये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा का निर्देश दिया. किसानों के लिए चलाये जा रहे किसान क्रेडिट कार्ड, मिट्टी स्वास्थ्य जांच जैसे कार्यक्रमों का संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. किसानों को बीज, खाद आदि समय पर उपलब्ध कराने और विशेषज्ञों के माध्यम से किसानों को बेहतर खेती के लिए सलाह देने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया.
केज कल्चर के सहारे मछली उत्पादन बढ़ाने के लिए 200 केज बनाने के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. दुग्ध सहकारी समितियों के माध्यम से महिलाओं को दुग्ध उत्पादन से जोड़ने का निर्देश दिया.
ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने महालेखाकार से समन्वय स्थापित कर योजना मद की राशि का आवंटन आदेश जारी करने का निर्देश दिया. जिला खेल कूद संघ को दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण लेकर चालू वित्तीय वर्ष में किये गये प्रावधान में से राशि आवंटित करने का सुझाव दिया. पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए मैनेजमेंट इकाइयों के गठन का निदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें