रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कर्मियों को वेतन व पेंशन नहीं मिल रहे हैं. नये वित्तीय वर्ष में एक माह का भी वेतन नहीं मिला है. इससे कर्मियों को परेशानी हो रही है. विश्वविद्यालय में कर्मियों को अंतिम बार मार्च माह का वेतन मिला है. विश्वविद्यालय को पहले पैसा विश्वविद्यालय के एकाउंट में मिलता था.
सरकार ने नयी व्यवस्था के तहत विश्वविद्यालय को पैसा पीएल एकाउंट में रखने का निर्देश दिया है. इसका कारण विश्वविद्यालय को अब ट्रेजरी के माध्यम से भुगतान होगा. पहले रांची ट्रेजरी में इसका एकाउंट खोला जा रहा था, बाद में डोरंडा कोषागार में एकाउंट खोला गया है.
एरियर भी नहीं मिला है कर्मियों को
विश्वविद्यालय कर्मियों को एरियर का भुगतान भी नहीं हुआ है. वेतनमान में छठे संशोधन के बाद बढ़ा हुआ वेतन तो मिल रहा है, लेकिन बकाये अवधि का पैसा ही नहीं मिल रहा है. बकाया भुगतान के लिए कमेटी का गठन किया गया है. इसकी रिपोर्ट के बाद ही भुगतान किया जायेगा.