50 की होने का सोचने से भी डर जाती थी: हयाक

लंदन. अभिनेत्री सलमा हयाक का कहना है कि उन्हें बढ़ती उम्र का डर सताता था और 50 की होने के ख्याल से ही वह सिहर उठती थीं. डेली मिरर की खबर के मुताबिक जल्दी ही 49 वर्ष की होने वाली ‘एवरली’ की अभिनेत्री सलमा ने कहा कि किसी ने उनसे कहा था कि 35 साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 2:04 PM

लंदन. अभिनेत्री सलमा हयाक का कहना है कि उन्हें बढ़ती उम्र का डर सताता था और 50 की होने के ख्याल से ही वह सिहर उठती थीं. डेली मिरर की खबर के मुताबिक जल्दी ही 49 वर्ष की होने वाली ‘एवरली’ की अभिनेत्री सलमा ने कहा कि किसी ने उनसे कहा था कि 35 साल की उम्र के बाद उनका करियर आगे नहीं बढ़ेगा. सलमा ने कहा, ‘पूर्व में मैं यह सोचने का प्रयास करती थी कि अपने जीवन के इस पड़ाव में मैं कैसी दिखूंगी और मेरी जिंदगी कैसी होगी. मैं कांप उठती थी. मैं अपने आप को बूढ़ा देखती थी लेकिन इसके बावजूद मैं सोचती हूं कि मैं अब भी ठीक दिखती हूं और मैं इसे लेकर सहज हूं.’ उन्होंने कहा कि कई पीढि़यों तक महिलाओं को बढ़ती उम्र का डर सताता था. लेकिन उन्हें लगता है कि 50 की उम्र में भी महिलाएं सक्रिय रह सकती हैं. उनका मानना है कि वह अभी खूबसूरत रह सकती हैं भले ही उनकी उम्र 50 होने वाली हो.

Next Article

Exit mobile version