मामला दर्ज होने केे बाद सुधांशु की तलाश शुरू…ओके

खूंटी खूंटी के उपायुक्त डॉ प्रसाद कृष्ण बाघमारे को मोबाइल नंबर(9470302360) से फोन कर सुधांशु नामक व्यक्ति को प्रधान सचिव के नाम से 13 वें वित्तीय आयोग से होने वाले विकास कार्य का ठेका देने को कहा गया है. इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सुधांशु की सरगरमी से तलाश कर रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 4:04 PM

खूंटी खूंटी के उपायुक्त डॉ प्रसाद कृष्ण बाघमारे को मोबाइल नंबर(9470302360) से फोन कर सुधांशु नामक व्यक्ति को प्रधान सचिव के नाम से 13 वें वित्तीय आयोग से होने वाले विकास कार्य का ठेका देने को कहा गया है. इस संबंध में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस सुधांशु की सरगरमी से तलाश कर रही है. अनुसंधान के क्रम में पता चला है कि सुधांशु एक ठेकेदार है जो खूंटी में सप्लाई का काम करता है. यह भी पता चला है कि मोबाइल नंबर 9470302360 को खुद सुधांशु उपयोग करता है. खूंटी प्रखंड के पंचायतों में होनेवाले विकास कार्य में सुधांशु का सिक्का चलता है.क्या है मामला : 12 जुलाई को संजय कुमार नामक व्यक्ति ने स्वयं को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बताते हुए मोबाइल नंबर 9470302360 से खूंटी उपायुक्त को फोन कर सुधांशु को 13 वें वित्तीय आयोग से होने वाले विकास कार्य में ठेका दिलाने को कहा था. उपायुक्त ने मामले से गंभीरता से लेते हुए मोबाइल नंबर पर पैरवी करनेवाले सहित ठेका दिलाने वाले व्यक्ति के खिलाफ देर रात खूंटी थाना में मामला दर्ज कराया है. मामले का अनुसंधान सअनि बासुदेव शाह कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version