जेवीएम में वन महोत्सव सह पुरस्कार वितरण
फोटो : कौशिक संवाददाता रांची : जवाहर विद्या मंदिर में मंगलवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक नागपुरी लोकनृत्य एवं गीत से हुआ. स्कूल परिसर में वेद मंत्रोच्चार के साथ वृक्षारोपण किया गया. मुख्य अतिथि मेकन के सीएमडी एके त्यागी सहित अन्य लोगों ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाया. […]
फोटो : कौशिक संवाददाता रांची : जवाहर विद्या मंदिर में मंगलवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक नागपुरी लोकनृत्य एवं गीत से हुआ. स्कूल परिसर में वेद मंत्रोच्चार के साथ वृक्षारोपण किया गया. मुख्य अतिथि मेकन के सीएमडी एके त्यागी सहित अन्य लोगों ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाया. इसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसमें गीत, नृत्य व लघु नाटिका प्रतिकार के माध्यम से पर्यावरण के संतुलन को दर्शाते हुए प्रकृति नृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम के अंत में पिछले दिनों हुई विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. स्टेप ऑन टू द आइलैंड में प्रथम ऋषभ, द्वितीय प्रभु प्रकाश व तृतीय आशुतोष, क्विज में भूसरा, जाइनेली, ऋषि व विदिप, टी शर्ट पेंटिंग में शिप्रा पांडे, हर्षिता,आयूष व प्रिया, क्रॉफ्ट में हर्ष, प्रभु प्रकाश, हर्ष कुमार, ऋषि राज, हर्षिता, जायरा, योगा में तुलिका, आइटी क्विज में प्रथम सागनिक सात्विक व स्वप्निल यादव, द्वितीय अखिल रंजन व ऋषि रंजन, तृतीय क्षतिज साहु व मुस्कान रहे. कार्यक्रम में एपी सिंह (इडी मेकन) पीके कर (जीएम मेकन) संजीव कुमार डीजीएम मेकन, प्राचार्य एके सिंह, विवेक कपिला, ए सिंह, कादिर, एसएन ठाकुर तथा शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.