profilePicture

81 जोड़ों ने किया सामूहिक रुद्राभिषेक

तसवीर राज कौशिक की मारवाड़ी भवन में महा शिव पुराण कथा का समापन रांची: पिछले एक सप्ताह से मारवाड़ी भवन में चल रहे महा शिव पुराण कथा के समापन के अवसर पर 81 जोड़ों ने भगवान भोले शंकर का अभिषेक किया. भवन परिसर में प्रात: आठ बजे रुद्राभिषेक किया गया. 81 जोड़ों ने सामूहिक रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 5:04 PM

तसवीर राज कौशिक की मारवाड़ी भवन में महा शिव पुराण कथा का समापन रांची: पिछले एक सप्ताह से मारवाड़ी भवन में चल रहे महा शिव पुराण कथा के समापन के अवसर पर 81 जोड़ों ने भगवान भोले शंकर का अभिषेक किया. भवन परिसर में प्रात: आठ बजे रुद्राभिषेक किया गया. 81 जोड़ों ने सामूहिक रूप से भगवान भोले शंकर की आराधना की. रुद्राभिषेक का संचालन आचार्य श्रीकृष्ण व उनके 11 शिष्यों सहित माहेश्वरी महिला सभा की सदस्यों ने किया. इस कार्यक्रम के दौरान भजन गाये गये. जिसमें भोले शंकर डमरु वाले.., डमरु वाले बाबा तुमको आना होगा.., आदि भजन गाये गये. कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में श्रवण जालान व पुनीत काबरा सपत्नीक उपस्थित थे. रूद्राभिषेक कार्यक्रम के पश्चात महा आरती की गयी. समापन के अवसर पर माहेश्वरी महिला सभा की रेणु फलोड़, संगीता चितलांगिया, वंदना मारु, सुमन चितलांगिया, सरिता चितलांगिया, ममता, विमला फलोड़, उषा डागा, सरोज राठी, ऋतु लाखोटिया, शारदा, विजय श्री सहित श्री शिव मंडल के प्रेमशंकर चौधरी, भगवान दास काबरा, प्रताप चंद्र साहु, राजेंद्र सिंह, मदन सोनी, अमर पोद्दार, मुरारी मंडल, इंद्रदेव चौधरी, बासुदेव भल्ला, उदय शर्मा, श्याम तोदी, राजेश साहु, मीडिया प्रभारी उदय शंकर चौधरी समेत कई सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.पांच हजार लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण समापन समारोह के अवसर पर मंडल के सदस्यों द्वारा मारवाड़ी भवन में प्रसाद वितरण किया गया. इसमें पांच हजार से अधिक लोगों ने खीर, पूड़ी, बुंदिया, आइसक्रीम व जलेबी ग्रहण किया.

Next Article

Exit mobile version