विधायक फंड से हर पंचायत को पांच-पांच लाख रुपये मिलेगा

बड़कागांव. झारखंड कॉलेज में कांग्रेस की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता विशेश्वर नाथ चौबे ने की. बैठक में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व विधायक निर्मला देवी उपस्थित थे. निर्णय लिया गया कि विधायक फंड की योजना से विधानसभा क्षेत्र के बड़कागांव, केरेडारी, पतरातू प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में पांच-पांच लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 5:04 PM

बड़कागांव. झारखंड कॉलेज में कांग्रेस की बैठक मंगलवार को हुई. अध्यक्षता विशेश्वर नाथ चौबे ने की. बैठक में पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व विधायक निर्मला देवी उपस्थित थे. निर्णय लिया गया कि विधायक फंड की योजना से विधानसभा क्षेत्र के बड़कागांव, केरेडारी, पतरातू प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में पांच-पांच लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए हर प्रखंड में चयन समिति बनायी जायेगी. योजना चयन समिति बनी : समिति में विशेश्वर नाथ चौबे, उपेंद्र कुमार, तबस्सुम मो, अनिल कुमार दास, पंकज कुमार गुप्ता, मो फिरोज को सदस्य बनाया गया है. यह समिति क्षेत्र में जाकर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में योजना स्थल का चयन करेंगे. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि एनटीपीसी भू रैयतों के साथ धोखा कर रही है. विधायक निर्मला देवी ने कहा कि मैं जनता के साथ हूं. मौके पर सिरमा मुखिया मो अताउल्लाह, मनोज ठाकुर, डॉ धनेश्वर महतो, हुलास महतो समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version