हजारीबाग. विभावि स्थित यूसेट के दो छात्र सौरभ सिन्हा तथा अभिनव कुमार का चयन कैंपस सेलेक्शन में हुआ है. इसका आयोजन इफोवेव कंपनी कोलकाता की ओर से किया गया था. साथ ही ओटीएस दिल्ली में बी-टेक अंतिम वर्ष इसीइ के रणधीर कुमार का चयन हुआ है. यूसेट में पिछले कुछ महीने से कैंपस सेलेक्शन के लिए सीएसएस कार्पो ए सिलकॉन,सेंटेल,मांस्टर कॉलेज सहित कई कंपनियां आयी हैं. ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के कारण ये नतीजे सामने आ रहे हैं. डॉ वीके सिन्हा ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त किया है.
यू सेट के सौरभ व अभिनय का चयन
हजारीबाग. विभावि स्थित यूसेट के दो छात्र सौरभ सिन्हा तथा अभिनव कुमार का चयन कैंपस सेलेक्शन में हुआ है. इसका आयोजन इफोवेव कंपनी कोलकाता की ओर से किया गया था. साथ ही ओटीएस दिल्ली में बी-टेक अंतिम वर्ष इसीइ के रणधीर कुमार का चयन हुआ है. यूसेट में पिछले कुछ महीने से कैंपस सेलेक्शन के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है