भाजपा में शामिल होना चाहते हैं वरिष्ठ कांग्रेस नेता

गुवाहाटी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के दिन असम से पार्टी सांसदों ने दावा किया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के अनेक नेता भाजपा में शामिल होने और अगले साल प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव में लड़ने के इच्छुक हैं. शाह मंगलवार सुबह उत्पर पूर्व की सभी भाजपा इकाइयों की ‘महा संपर्क’ बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 5:04 PM

गुवाहाटी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के दिन असम से पार्टी सांसदों ने दावा किया कि सत्तारूढ़ कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों के अनेक नेता भाजपा में शामिल होने और अगले साल प्रस्तावित राज्य विधानसभा चुनाव में लड़ने के इच्छुक हैं. शाह मंगलवार सुबह उत्पर पूर्व की सभी भाजपा इकाइयों की ‘महा संपर्क’ बैठक में शामिल होने शहर के एक दिन के दौरे पर यहां पहुंचे. उनके साथ पार्टी के अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी थे. उनके शहर में पहुंचने से पहले वरिष्ठ पार्टी नेता एवं सांसद बिजोया चक्रवर्ती ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा कि अनेक वरिष्ठ नेताओं ने भाजपा में शरीक होने की इच्छा जतायी है. उनमें से ज्यादातर कांग्रेस के हैं. बिजोया ने कहा, ‘अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हमसे संपर्क कर रहे हैं. इस माह के अंत तक उनके हमारी पार्टी में शामिल होने की उम्मीद है. असम में कांग्रेस शासन से लोगों एवं सरकारी स्टाफ के अलावा उनके (कांग्रेस के) अपने विधायक तक का मोह भंग हो गया है.’ बहरहाल, भाजपा सांसद ने किसी का नाम बताने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version