रांची में हर माह 517 ड्राइविंग लाइसेंस हो रहे सस्पेंड

यातायात नियमोंं का उल्लंघन करना पड़ रहा भारी. वर्ष 2023 में 6248 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किये गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 12:04 AM
an image

रांची. वाहन चलाने के दौरान लोग अक्सर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. यही वजह है कि रांची में हर साल औसतन 6215 और प्रतिमाह औसतन 517 ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) सस्पेंड किये जा रहे हैं. ओवरलोडिंग, असुरक्षित ड्राइविंग, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने सहित अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में ट्रैफिक विभाग की अनुशंसा पर डीटीओ कार्यालय द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किये जा रहे हैं.

आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023 में पूरे एक साल के दौरान 6248 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किये गये थे. सबसे अधिक ओवरलोडिंग के मामले में डीएल सस्पेंड हुए हैं. एक साल में ओवरलोडिंग के मामले में 4191 व बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 1166 लोगों के डीएल सस्पेंड हुए हैं.

क्या बोले अधिकारी

पहली बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तीन माह और दूसरी बार पकड़े जाने पर भी तीन माह के लिए डीएल सस्पेंड किया जाता है. जबकि, तीसरी बार में ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है.

अखिलेश कुमार, डीटीओ, रांचीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version