बाजार में एक साथ उतरने से बचें सरकारी बैंक : गांधी

मुंबई. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक धन जुटाने के लिए बाजार में एक साथ उतरने और भीड़ बढ़ाने से बचें. यह बात मंगलवार को आरबीआइ के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने कही. उन्होंने सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 12,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन करने का स्वागत किया. राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान द्वारा आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 6:04 PM

मुंबई. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक धन जुटाने के लिए बाजार में एक साथ उतरने और भीड़ बढ़ाने से बचें. यह बात मंगलवार को आरबीआइ के डिप्टी गवर्नर आर गांधी ने कही. उन्होंने सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को 12,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन करने का स्वागत किया. राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार संस्थान द्वारा आयोजित एक समारोह के मौके पर उन्होंने कहा कि हर अतिरिक्त पूंजी निवेश का हमेशा स्वागत है. वह सरकार के इस वायदे पर टिप्पणी कर रहे थे, जिसमें ज्यादा एनपीएवाले बैंकों के लिए इस साल सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 12,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी डालने की बात कही गयी. सरकार ने इसके लिए 7,940 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान भी किया है. गांधी ने कहा कि अगले चार साल में बेसल-3 ढांचे में जाने के लिए पूंजी की ज्यादा जरूरत होगी. इसे अपनाने के लिए बैकों में पूंजी की स्थिति मजबूत करनी होगी.

Next Article

Exit mobile version