चान्हो में फिर लौटा हाथियों का झुंड

सिलागांई मंे चार घरों को किया क्षतिग्रस्त चान्हो़ होन्हे गांव से कैरो की ओर खदेड़े जाने के 24 घंटे के बाद ही जंगली हाथियों का झुंड पुन: चान्हो प्रखंड में आ गया है़ बताया जा रहा है कि इस बार इस झुंड में चार बच्चों समेत हाथियों की संख्या 19 है. हाथियों ने सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:04 PM

सिलागांई मंे चार घरों को किया क्षतिग्रस्त चान्हो़ होन्हे गांव से कैरो की ओर खदेड़े जाने के 24 घंटे के बाद ही जंगली हाथियों का झुंड पुन: चान्हो प्रखंड में आ गया है़ बताया जा रहा है कि इस बार इस झुंड में चार बच्चों समेत हाथियों की संख्या 19 है. हाथियों ने सोमवार को अहले सुबह चार बजे सिलागांई गांव में मंगरा उरांव, रिसा उरांव, जोगिया उरांव व जीतू उरांव के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां रखे धान व व अन्य खाद्यान्न को भी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का यह झुंड सिलागांई गांव के समीप बेंजारी पतरा में डेरा डाले हुए है. इस कारण आसपास के गांव में दहशत का माहौल है़

Next Article

Exit mobile version