22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरहैता से आये किसानों को नहीं मिला ऋण

इटखोरी. प्रखंड में मंगलवार को केसीसी ऋण वितरण की औपचारिकता पूरी की गयी. सरहैता से आये किसान बिना ऋण लिये लौट गये. ग्रामीण कुलदीप राणा ने कहा कि हमलोगों को ना तो इटखोरी ग्रामीण बैंक शाखा से ऋण मिलता है और ना ही पीतिज शाखा से. कार्य क्षेत्र का बहाना बता कर हमलोगों को अलग-थलग […]

इटखोरी. प्रखंड में मंगलवार को केसीसी ऋण वितरण की औपचारिकता पूरी की गयी. सरहैता से आये किसान बिना ऋण लिये लौट गये. ग्रामीण कुलदीप राणा ने कहा कि हमलोगों को ना तो इटखोरी ग्रामीण बैंक शाखा से ऋण मिलता है और ना ही पीतिज शाखा से. कार्य क्षेत्र का बहाना बता कर हमलोगों को अलग-थलग कर दिया गया है. मंगलवार को बिना ऋण स्वीकृति के ही सरहैता के किसान लौट गये. शिविर में वीरानी छायी रही. प्रचार-प्रसार के अभाव में किसान नहीं पहुंचे. बैंक अधिकारी भी नदारद थे.सीएचसी में 12 ऑपरेशन इटखोरी. स्वास्थ्य पखवारा के तहत सीएचसी में 12 ऑपरेशन हुआ. इसमें 10 बंध्याकरण व दो एनएसवी शामिल है. चतरा के डॉक्टर एसएन सिंह ने सभी महिलाओं का ऑपरेशन किया.महंगाई पर चिंता जतायी इटखोरी. पूर्व सांसद प्रतिनिधि टुन्नी सिंह ने खाद्य पदार्थों के बढ़ते मूल्य पर चिंता प्रकट की है. उन्होंने कहा कि मनरेगा की मजदूरी के बराबर अरहर दाल का मूल्य हो गया है. लोग दाल की जगह दाल का पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन की जगह फिर से पुराने दिन का समय आ गया है. जब लोग माड़-भात खाते थे. उन्होंने केंद्र सरकार से तत्काल महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें