प्रमोशन पानेवाले अधिकारियों का तबादला
रांची . सीसीएल ने खनन संवर्ग के 12 वैसे अधिकारियों का तबादला किया है, जिनका प्रमोशन इ-4 रैंक में हुआ है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. 18 जुलाई तक योगदान करने का निर्देश दिया गया है. प्रमोशन पाने के बाद अधिकारी एक साल के लिए प्रोबेशन की अवधि में होंगे. नामकहां थेकहां गये […]
रांची . सीसीएल ने खनन संवर्ग के 12 वैसे अधिकारियों का तबादला किया है, जिनका प्रमोशन इ-4 रैंक में हुआ है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है. 18 जुलाई तक योगदान करने का निर्देश दिया गया है. प्रमोशन पाने के बाद अधिकारी एक साल के लिए प्रोबेशन की अवधि में होंगे. नामकहां थेकहां गये समीर कुमार रॉयकथाराढोरीबालेश्वर मंडलढोरीकथाराअजीत कुमार सिंहकथाराकथारासंजय कुमार पांडेयकथाराकु जूउमेश कुमार करनाबरका सयालहजारीबागब्रज नंदन रजककथाराकथाराअजय कुमार विश्वकर्माबरकासयालअरगड्डाअशोक कुमार पंडाकुजूपिपरवारमनोज कुमारहजारीबागहजारीबागराजीव रंजनएनके एरियाराजहराओम प्रकाश कथारियाराजहरामगध आम्रपालीअभय कुमारपिपरवारपिपरवारशशिकांत भारतीपिपरवारएनके एरिया