29्रलगेगी दशरथ उरांव की प्रतिमा
चान्हो़ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई़ इसमें सिलागांई गांव में 29 जुलाई को दशरथ उरांव की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया़ सिलागांई निवासी दशरथ उरांव की गत वर्ष 29 जुलाई को दो पक्षों के बीच हुई झड़प में मौत हो गयी थी. बैठक में दशरथ उरांव की प्रतिमा की […]
चान्हो़ प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को ग्रामीणों की बैठक हुई़ इसमें सिलागांई गांव में 29 जुलाई को दशरथ उरांव की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया़ सिलागांई निवासी दशरथ उरांव की गत वर्ष 29 जुलाई को दो पक्षों के बीच हुई झड़प में मौत हो गयी थी. बैठक में दशरथ उरांव की प्रतिमा की स्थापना के लिए स्मारक समिति का गठन किया गया़ समिति में रघुनाथपुर के मुखिया महादेव उरांव को अध्यक्ष, विनोद साहू को सचिव व चुमनु उरांव को कोषाध्यक्ष बनाया गया़ मौके पर रामदेनी भगत, सुनील उरांव, संजय उरांव, गोंयो उरांव, मघी उरांव, रामचंद्र उरांव, किशोर भगत, अयोध्या उरांव व बिगल उरांव सहित अन्य मौजूद थे.