मरीज वार्ड में छत का प्लास्टर गिरा, नुकसान नहीं

फोटो -रोगी वार्ड में गिरा छत का प्लास्टर.गारू रेफरल अस्पताल की हालत जर्जरगारू. लातेहार जिले के एकमात्र गारू स्थित रेफरल अस्पताल का भवन अत्यंत जर्जर हो गया है. इससे अस्पताल कर्मियों व रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार की दोपहर रोगी वार्ड की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:05 PM

फोटो -रोगी वार्ड में गिरा छत का प्लास्टर.गारू रेफरल अस्पताल की हालत जर्जरगारू. लातेहार जिले के एकमात्र गारू स्थित रेफरल अस्पताल का भवन अत्यंत जर्जर हो गया है. इससे अस्पताल कर्मियों व रोगियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार की दोपहर रोगी वार्ड की छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर गया. उस समय वार्ड में मरीजों का इलाज चल रहा था. संयोगवश किसी मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ. रोगी वार्ड के अलावा ऑपरेशन थियेटर, इमरजेंसी, आउटडोर व ऊपरी तल के कई वार्डों की हालत जर्जर है. छत जर्जर होने के कारण बारिश का पानी भी ऑपरेशन थियेटर के आसपास के वार्डों में भर जाता है.

Next Article

Exit mobile version