सड़क दुर्घटना में महिला सहित तीन घायल
केरेडारी. बड़कागांव थाना क्षेत्र के डोकाटांड निवासी महेश साव,आनंद कुमार एवं सरस्वती देवी सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये. महेश साव व आनंद दोनों के सिर व कंधे पर गंभीर चोट लगी है. तीनों का इलाज केरेडारी स्वास्थ्य कें द्र में किया गया. महेश साव को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. घटना […]
केरेडारी. बड़कागांव थाना क्षेत्र के डोकाटांड निवासी महेश साव,आनंद कुमार एवं सरस्वती देवी सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गये. महेश साव व आनंद दोनों के सिर व कंधे पर गंभीर चोट लगी है. तीनों का इलाज केरेडारी स्वास्थ्य कें द्र में किया गया. महेश साव को हजारीबाग रेफर कर दिया गया. घटना मंगलवार सुबह की है. कैसे हुई दुर्घटना : तीन लोग मोटरसाइकिल संख्या (जेएच01एसी/0987) से केरेडारी के पचड़ा गांव से डोकाटांड़ जा रहे थे. इसी क्रम में टंडवा-हजारीबाग पथ पर स्थित केरेडारी पेट्रोल पंप के सामने मोटरसाइकिल सवार ने नो इट्री में खड़े हाइवा (जेएच02डी/7316) में पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग हाइवा के अंदर घुस गये. केरेडारी पुलिस ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में कर लिया है.