बरकट्ठा मंे 15 बाल मजदूर को मुक्त कराया
बरकट्ठा. बाल मजदूरी रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बरकट्ठा में मंगलवार को अभियान चलाया गया. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद के नेतृत्व मे अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने बरकट्ठा मेन रोड, बाजार रोड के अलावा जीटी रोड के किनारे स्थित लाइन होटलों में बाल मजदूरी कर रहे 15 बच्चों को पकड़ […]
बरकट्ठा. बाल मजदूरी रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से बरकट्ठा में मंगलवार को अभियान चलाया गया. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद के नेतृत्व मे अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने बरकट्ठा मेन रोड, बाजार रोड के अलावा जीटी रोड के किनारे स्थित लाइन होटलों में बाल मजदूरी कर रहे 15 बच्चों को पकड़ कर अपने साथ ले गये. पकड़े गये बच्चांे को बहेरा आश्रम चौपारण में रखा गया है. बुधवार को बरही में बाल संरक्षण अधिकारी तथा बाल थाना पदाधिकारी कमेटी की बैठक के पश्चात आगे कि कार्रवाई की जायेगी. अभियान में नोडल पदाधिकारी केके महतो, पुलिस अधिकारी चंद्रदेव चौधरी तथा महेंद्र कुमार आदि शामिल थे.