कार ने ट्रक में मारी टक्कर, दो घायल

कैप्शन…14 मनिका 1 – दुर्घटनाग्रस्त कार.मनिका. थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव के कब्रिस्तान के समीप सड़क पर खराब पड़े ट्रक में एंबेसडर कार (बीआरडब्लू 364) ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना सोमवार रात लगभग 12 बजे की है. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गये. कार चालक सुबोध मिस्त्री (हजारीबाग) को हल्की जबकि उमेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:05 PM

कैप्शन…14 मनिका 1 – दुर्घटनाग्रस्त कार.मनिका. थाना क्षेत्र के नामुदाग गांव के कब्रिस्तान के समीप सड़क पर खराब पड़े ट्रक में एंबेसडर कार (बीआरडब्लू 364) ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना सोमवार रात लगभग 12 बजे की है. दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गये. कार चालक सुबोध मिस्त्री (हजारीबाग) को हल्की जबकि उमेश राम (जपला) को गंभीर चोट आयी है. ग्रामीणों ने घायलों को रात में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका पहंुचाया. जहां डॉ स्टीफन खेस ने उनका इलाज किया. उमेश राम को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त कार घटनास्थल पर ही पड़ी है. कार पतरातू (रामगढ़) से लेस्लीगंज जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version