ओके….रसोइया की सेवा स्थायी हो
पांकी(पलामू). पांच सूत्री मांग को लेकर पांकी प्रखंड कार्यालय परिसर में रसोइया संघ ने प्रदर्शन किया. झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ के पांकी प्रखंड इकाई ने प्रदर्शन की अध्यक्षता सीताराम दास ने की. मौके पर कहा गया कि रसोईया के न्यूनतम मजदूरी मिले, वहीं उनकी राशि का भुगतान खाते के माध्यम से हो, उनकी सेवा […]
पांकी(पलामू). पांच सूत्री मांग को लेकर पांकी प्रखंड कार्यालय परिसर में रसोइया संघ ने प्रदर्शन किया. झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ के पांकी प्रखंड इकाई ने प्रदर्शन की अध्यक्षता सीताराम दास ने की. मौके पर कहा गया कि रसोईया के न्यूनतम मजदूरी मिले, वहीं उनकी राशि का भुगतान खाते के माध्यम से हो, उनकी सेवा को स्थायी की जाये. रसोइया के द्वारा विद्यालय के अतिमहत्वपूर्ण कार्य को किया जाता है, इसलिए उनकी मांग को पूरा किया जाये. मौके पर संघ के जिला सचिव आरएन सिंह, हरिहर साव, महेंद्र राम, असलम अंसारी, रीना देवी, ममता देवी, राधा देवी, संगीता देवी सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में पांच सूत्री मांग को बीडीओ को सौंपा गया.