आग लगा कोयला हो रहा है डिस्पैच…..ओके
फोटो 1 – इस तरह आग लगा हुआ कोयला डंपर मंे लादा जा रहा है। डकरा. अशोका कोयला खदान और स्टॉक से आग लगा हुआ कोयला डिस्पैच किया जा रहा है. ऐसे में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. अशोका कोयला स्टॉक से डंपर के माध्यम से डकरा, केडीएच और आरसीएएम रेलवे साइडिंग तक […]
फोटो 1 – इस तरह आग लगा हुआ कोयला डंपर मंे लादा जा रहा है। डकरा. अशोका कोयला खदान और स्टॉक से आग लगा हुआ कोयला डिस्पैच किया जा रहा है. ऐसे में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. अशोका कोयला स्टॉक से डंपर के माध्यम से डकरा, केडीएच और आरसीएएम रेलवे साइडिंग तक कोयला पहंुचाया जाता है. दो दिन पूर्व हुई एक दुर्घटना के बाद सभी कोयला लदा डंपर सुभाषनगर से केडीएच तक सड़क के किनारे खड़ा कर दिया गया था. कुछ लोगों ने कोयला गिरा कर सड़क जाम किया था. इस दौरान सड़क पर गिराया गया 15-20 डंपर कोयला धधकने लगा. पुलिस ने अग्निशामक वाहन बुला कर आग पर काबू पाया. डंपर चालकों ने बताया कि सुलगता हुआ कोयला लोड करने से गाड़ी में आग लगने की संभावना बनी रहती है. कई बार रेलवे रैक रोक कर आग बुझायी जाती है.