पाठ्यक्रम में शामिल होगा झारखंड का इतिहास-भूगोल
रांची. राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में राज्य का इतिहास व भूगोल जोड़ा जायेगा. इसके लिए पाठ्यक्रम में बदलाव किया जायेगा. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि नयी शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में झारखंड के महापुरुष की जीवनी होगी. इसके अलावा झारखंड के भूगोल से जुड़ी जानकारी भी पाठ्यक्रम में शामिल की […]
रांची. राज्य के स्कूली पाठ्यक्रम में राज्य का इतिहास व भूगोल जोड़ा जायेगा. इसके लिए पाठ्यक्रम में बदलाव किया जायेगा. शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा है कि नयी शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में झारखंड के महापुरुष की जीवनी होगी. इसके अलावा झारखंड के भूगोल से जुड़ी जानकारी भी पाठ्यक्रम में शामिल की जायेगी. कक्षा एक से आठ तक राज्य सरकार द्वारा बच्चों को नि:शुल्क पुस्तक उपलब्ध करायी जाती है. किताब के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना को एनसीइआरटी की ओर से कॉपीराइट मिला है. परियोजना एनसीइआरटी की किताब के पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं करती, जबकि दूसरे राज्यों में इतिहास व भूगोल के पाठ्यक्रम में बदलाव किया गया है.