किसानों के बीच बीज वितरण किया गया
फोटो 14 एस आई एम बानो 1, बीज वितरण करते लोग.बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद मांडर रांची के तत्वावधान में कोनसोदे, पबुड़ा व कनारोंवा पंचायत के 100 लोगों के बीच उड़द बीज का वितरण किया गया. वितरण कोनसोदे मुखिया अनिमा आइंद, सिलास टेटे, सेवानी बरजो ने किया. इस अवसर पर मुखिया […]
फोटो 14 एस आई एम बानो 1, बीज वितरण करते लोग.बानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद मांडर रांची के तत्वावधान में कोनसोदे, पबुड़ा व कनारोंवा पंचायत के 100 लोगों के बीच उड़द बीज का वितरण किया गया. वितरण कोनसोदे मुखिया अनिमा आइंद, सिलास टेटे, सेवानी बरजो ने किया. इस अवसर पर मुखिया ने किसानों को बीज का सही उपयोग करंे. इस अवसर पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.करंट से वृद्ध की मौतबानो (सिमडेगा). बानो प्रखंड के गिरदा ओपी क्षेत्र अंतर्गत हुरदा-जोरपोड़ा रास्ता में 11 हजार वोल्ट बिजली तार की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सावन धनवार पनइयासाल निवासी उम्र 50 वर्ष हुरदा से अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में जोरपोंड़ा जानेवाली रास्ते में 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.