रेलवे अधिकारियों ने लिया जायजा
कुड़ू (लोहरदगा). दक्षिण पूर्व रेलवे रांची रेल मंडल के डिप्टी चीफ अभियंता एएस यादव, विभाग केइएनबीएन सुचितो पटनायक ने मंगलवार को लोहरदगा-टोली रेलवे विस्तारीकरण कार्य का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने चांपी के समीप बने 21 नवंबर पुलिया, धोरधोरवा नाला के समीप बने 27 नंबर पुलिया एवं नामुदाग मुरगी झरना के समीप बने 33 नंबर […]
कुड़ू (लोहरदगा). दक्षिण पूर्व रेलवे रांची रेल मंडल के डिप्टी चीफ अभियंता एएस यादव, विभाग केइएनबीएन सुचितो पटनायक ने मंगलवार को लोहरदगा-टोली रेलवे विस्तारीकरण कार्य का जायजा लिया. दोनों अधिकारियों ने चांपी के समीप बने 21 नवंबर पुलिया, धोरधोरवा नाला के समीप बने 27 नंबर पुलिया एवं नामुदाग मुरगी झरना के समीप बने 33 नंबर पुलिया का निरीक्षण किये. दो स्थानों धोरधोरवा नाला एवं नामुदाग के समीप बने रेलवे पुलिया में गाइडर लगाने का काम चल रहा है. रेलवे के अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि चंदवा प्रमंडल में बन रहे दो रेल पुलिया 36 नंबर एवं 42 नंबर इस क्षेत्र के अलावा झारखंड में ऐतिहासिक पुलिया होगी. रेलवे के अधिकारियों ने ठेकेदारों को जल्द काम पूर्ण करने का निर्देश दिया. इतना ही नहीं 31 दिसंबर से इस रूट पर रेलवे का परिचालन प्रारंभ करने की बात भी कही. साथ में अभियंता बुदेश्वर महतो, बीके सिन्हा समेत रेलवे के ठेकेदार मौजूद थे.