आजसू ने किया वीसी का घेराव (तसवीर अमित दास की)

रांची. आजसू के सदस्यों ने मंगलवार को रांची विवि के कुलपति का घेराव किया व धरना दिया. इसका नेतृत्व ओम वर्मा व रवि मुंडा कर रहे थे. सदस्य 2014-15 के बीएड कोर्स के विद्यार्थियों को न्याय दिलाने, परीक्षा रिकार्ड को दुरुस्त रखने, वीमेंस कॉलेज में एमकॉम की पढ़ाई शुरू करने, छात्र संघ चुनाव की तिथि/अधिसूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:05 PM

रांची. आजसू के सदस्यों ने मंगलवार को रांची विवि के कुलपति का घेराव किया व धरना दिया. इसका नेतृत्व ओम वर्मा व रवि मुंडा कर रहे थे. सदस्य 2014-15 के बीएड कोर्स के विद्यार्थियों को न्याय दिलाने, परीक्षा रिकार्ड को दुरुस्त रखने, वीमेंस कॉलेज में एमकॉम की पढ़ाई शुरू करने, छात्र संघ चुनाव की तिथि/अधिसूचना जारी करने, मांडर कॉलेज के दो फर्जी शिक्षक व प्रोफेसर को बरखास्त करने के साथ-साथ विवि में अधिकारी रहे डॉ एक्यू जिलानी, डॉ एससपी लुगुन के कार्यों की जांच कराने की मांग कर रहे थे. मौके पर कुश साह, जब्बार अंसारी व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version