एनआइआइटी में बैंकिग सेवा के लिए कोर्स (आवश्यक, विज्ञापन)
फोटो : ट्रैक पररांची. एनआइआइटी रांची केंद्र के आइएफआइएफबीआइ (इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनांस बैंकिंग एंड इंश्यूरेंस)डिविजन की बैंकिंग सेवा मंे योगदान के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय पाठ्यक्रम पीजीडीबीओ (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग ऑपरेशन) की दो बैच सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं. इस संस्थान के विद्यार्थी आइसीआइसीआइ बैंक में पदस्थापित हैं. चयनित विद्यार्थियों को तीन माह तक […]
फोटो : ट्रैक पररांची. एनआइआइटी रांची केंद्र के आइएफआइएफबीआइ (इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनांस बैंकिंग एंड इंश्यूरेंस)डिविजन की बैंकिंग सेवा मंे योगदान के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय पाठ्यक्रम पीजीडीबीओ (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बैंकिंग ऑपरेशन) की दो बैच सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं. इस संस्थान के विद्यार्थी आइसीआइसीआइ बैंक में पदस्थापित हैं. चयनित विद्यार्थियों को तीन माह तक वित्त, बैंकिंग, बीमा से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है. प्रत्येक विषय की ऑनलाइन परीक्षा पास करनी होती है. आगामी सत्र के लिए स्नातक/स्नातकोत्तर पास बैंकिंग क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थी जुलाई के आरंभ में होनेवाली बैच के लिए 25 जुलाई तक तथा अगस्त से आरंभ होने वाली बैच के लिए 25 अगस्त 2015 तक आवेदन जमा कर सकते हैं. इस केंद्र के लिए प्रति बैच 16 सीट आवंटित हैं.