profilePicture

कपड़े व सेवइयां बांटी

फोटो भी है संवाददाता रांची ईद के उपलक्ष्य में रहबर-ए- हिंद हेल्प सोसाइटी और चेंजिंग लाइव्स ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया द्वारा राज्य सभा सांसद परिमल नथवाणी के सहयोग से कर्बला नगर के लोगों के बीच कपड़े व सेवइयां बांटी गयीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आपसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:05 PM

फोटो भी है संवाददाता रांची ईद के उपलक्ष्य में रहबर-ए- हिंद हेल्प सोसाइटी और चेंजिंग लाइव्स ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया द्वारा राज्य सभा सांसद परिमल नथवाणी के सहयोग से कर्बला नगर के लोगों के बीच कपड़े व सेवइयां बांटी गयीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आपसी प्यार और भाईचारा बढ़ता है. आयोजयन में नुसरत जहां, शंभुनाथ, शाहनवाज सिद्दीकी, मो सैफ वली, मो इकबाल, मो गुलफाम, मो शाहिद, मो परवेज, मोजाहिद इसलाम, जानी बाबू व अन्य ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version