वाणिज्यकर के 22 अफसरों का तबादला

रांची . वाणिज्यकर विभाग ने 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें से सीटीओ स्तर के 10 अधिकारियों की सेवा वित्त विभाग को सौंपी गयी है, ताकि उन्हें कोषागार में पदस्थापित किया जा सके. शेष 12 अधिकारी संयुक्त आयुक्त(जेसी), उपायुक्त(डीसी) और सहायक आयुक्त(एसी) स्तर के हैं. रांची के वाणिज्यकर उपायुक्त अखिलेश शर्मा को पलामू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:05 PM

रांची . वाणिज्यकर विभाग ने 22 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इनमें से सीटीओ स्तर के 10 अधिकारियों की सेवा वित्त विभाग को सौंपी गयी है, ताकि उन्हें कोषागार में पदस्थापित किया जा सके. शेष 12 अधिकारी संयुक्त आयुक्त(जेसी), उपायुक्त(डीसी) और सहायक आयुक्त(एसी) स्तर के हैं. रांची के वाणिज्यकर उपायुक्त अखिलेश शर्मा को पलामू का वाणिज्यकर उपायुक्त बनाया गया है. रांची के संयुक्त आयुक्त गोपाल कृष्ण तिवारी को धनबाद में संयुक्त आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है.नाम कहां थेकहां गयेगोपाल कृष्ण तिवारीजेसी,रांचीजेसी, वैट , धनबादरंजन कुमार सिन्हाजेसी,जमश्ेदपुरजेसी,रांचीरघुवंश मणी लालजेसी,जमशेदपुरजेसी,जमशेदपुर,एडमिनअरुण कुमार जायसवालडीसी,आइबी,मुख्यालयडीसी, गिरिडीहअखिलेश शर्माडीसी,रांचीडीसी,पलामूमधुकर सिन्हाडीसी,कोडरमाडीसी,रांची पूर्वीसुशील खुंसारडीसी,वैट,जमशेदपुरडीसी, कोडरमाविनय कुमार वर्माएसी,हजारीबागएसी,रांची विश्ेष अंचलशिवनंद नाथएसी,चाइबासाएसी,वैट,धनबादशंकर दयालएसी,ट्रिब्यूनलएसी,रांची दक्षिणी,अतिरिक्त प्रभारकौशल कुमारएसी, देवघरएसी पलामूसुभाष जयपुरियारएसी,बोकारोएसी,रांची दक्षिणीस्वामी नंदनसीटीओ,गोड्डासेवा वित कोसंजय प्रसादसीटीओ, तेनुघाटसेवा वित्त कोनिशा कुमारीसीटीओ,लोहरदगासेवा वित्त कोइंद्रजीत सिंहसीटीओ, धनबादसेवा वित्त कोसतीश कुमार सिंहसीटीओ,रांचीसेवा वित्त कोपंकज नारायणसीटीओ,जमशेदपुरसेवा वित्त कोअमित कुमारसीटीओ,आइबीसेवा वित्त कोमौसमी नागेशसीटीओ,जमशेदपुरसेवा वित्त कोसंजय कुजूरसीटीओ,धनबादसेवा वित कोअंजू कुमारीसीटीओ,रांचीसेवा वित्त को

Next Article

Exit mobile version