सभी बैंक शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें

14हैज17 में- डीएलसीसी की बैठक में डीसी मुकेश कुमार, एलडीएम एनके सिंह व अन्य.हजारीबाग. डीएलसीसी की बैठक समाहरणालय कक्ष में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता डीसी मुकेश कुमार ने किया. एलडीएम एनके सिंह ने सभी बैंक प्रबंधकों को विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में बताया. डीसी ने केसीसी, प्रधानमंत्री बीमा योजना, बैकिंग कॉरेसपौंडेंट, पेंशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 9:05 PM

14हैज17 में- डीएलसीसी की बैठक में डीसी मुकेश कुमार, एलडीएम एनके सिंह व अन्य.हजारीबाग. डीएलसीसी की बैठक समाहरणालय कक्ष में मंगलवार को हुई. अध्यक्षता डीसी मुकेश कुमार ने किया. एलडीएम एनके सिंह ने सभी बैंक प्रबंधकों को विभिन्न योजनाओं की अद्यतन स्थिति के बारे में बताया. डीसी ने केसीसी, प्रधानमंत्री बीमा योजना, बैकिंग कॉरेसपौंडेंट, पेंशन स्कीम, आधार सिडिंग की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया. डीसी ने बैंक कर्मियों से केसीसी में लचर प्रदर्शन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तीन महीनों में लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि जिले में 281 बैकिंग कॉरेसपौंडेंट की नियुक्ति की गयी. उनका कार्य संतोषजनक नहीं है. सभी बैंकों को बैकिंग कॉरेसपौंडेंट की सूची बना कर साप्ताहिक कार्य प्रगति प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. सभी बैंक तथा एलडीएम को प्रत्येक महीने बैकिंग कॉरेसपौंडेंट के साथ बैठक कर प्रधानमंत्री बीमा योजना एवं केसीसी का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. बीसी पंचायत स्तर पर ग्रामीणों के बीच चलंत बैंक के रूप में कार्य करता है. डीसी ने एलडीएम को निर्देश दिया कि 16 जुलाई को कैंप लगा कर प्रधानमंत्री बीमा योजना से अधिक लोगों को जोड़े. इसके अलावा पेंशन स्कीम, आधार सिडिंग में शेष बचे त्रुटि का निराकरण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया. सभी स्थानीय बैंक, बीडीओ के साथ संपर्क कर प्रखंड कर्मियों का बीमा योजना के तहत बीमा कराने का कार्य सुनिश्चित करेंगे. बैठक में डीडीसी, निदेशक आत्मा, जिला कृषि पदाधिकारी, एलडीएम, नाबार्ड एवं झारखंड ग्रामीण बैंक के अधिकारी, उद्योग विस्तार पदाधिकारी सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version