अमात्य के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन (फोटो सिटी फोल्डर में हैं—-आवश्यक, विज्ञापन)
रांची. अमात्य संस्थान में छात्रों ने एसबीआइ (एसोसिएट) में शानदार सफलता प्राप्त की है. संस्थान के 11 से ज्यादा विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. जिनमें विनय कुमार, आशीष, भावना गुप्ता, विकास कुमार आदि शामिल हैं. संस्थान के चीफ मेंटर राजन पांडेय ने सफल छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय संस्थान […]
रांची. अमात्य संस्थान में छात्रों ने एसबीआइ (एसोसिएट) में शानदार सफलता प्राप्त की है. संस्थान के 11 से ज्यादा विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. जिनमें विनय कुमार, आशीष, भावना गुप्ता, विकास कुमार आदि शामिल हैं. संस्थान के चीफ मेंटर राजन पांडेय ने सफल छात्रों को बधाई दी है. उन्होंने इस सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों को दिया है. संस्थान में फेज टू की तैयारी करायी जा रही है. अगली बैच 22 जुलाई से आरंभ होगी.