घर के सामने से शिक्षिका का चेन छिना

संवाददाता, रांची बरियातू के चिरौंदी, टैगोर हिल के समीप रहनेवाली डीएवी की शिक्षिका सुमन झा के गले से चेन खींच बाइक सवार दो अपराधी फरार हो गये. सुमन झा चिकित्सक धुव्र मिश्रा की पत्नी हैं. बताया जाता है कि अपराधी काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे. चेन खींचने के बाद दोनों मोरहाबादी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:05 PM

संवाददाता, रांची बरियातू के चिरौंदी, टैगोर हिल के समीप रहनेवाली डीएवी की शिक्षिका सुमन झा के गले से चेन खींच बाइक सवार दो अपराधी फरार हो गये. सुमन झा चिकित्सक धुव्र मिश्रा की पत्नी हैं. बताया जाता है कि अपराधी काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे. चेन खींचने के बाद दोनों मोरहाबादी की ओर फरार हो गये. घटना मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे की है. इस संबंध में शिक्षिका ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रामानुज वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे. थानेदार ने शक के आधार पर पल्सर पर सवार दो युवकों को पकड़ा. बाद में दोनों को थाना लाया गया. बाद में शिक्षिका भी वहां पहुंची. शिक्षिका ने दोनों को देख कर कहा कि अपराधी व पकड़े गये युवकों का हुलिया एकदम अलग है.क्या है मामलाशिक्षिका ने बताया कि वह रिक्शा से अपने घर के पास पहुंची. वह रिक्शा वाला को पैसा दे रही थी. उसी समय एक काला पल्सर पर दो अपराधी आये. एक अपराधी बाइक स्टार्ट रखा जबकि दूसरा बाइक से उतरा और रिक्शा के पीछे से हाथ लगा कर शिक्षिका के गले से चेन खींच लिया. चेन खींचने के दौरान शिक्षिका का गला थोड़ा सा कट गया. शिक्षिका कुछ समझ पाती तब तक बाइकर्स बाइल लेकर वापस मोरहाबादी की ओर फरार हो गये. इधर बरियातू पुलिस हिरासत में लिए गये दोनों युवक से पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version