भाषण में अंजलि तिग्गा, रंगोली में रेणु कुमारी प्रथम
फोटो ट्रैक – संत लुइस में भाषण, रंगोली, कविता व चित्रांकन प्रतियोगितासंवाददाता, रांचीसंत लुईस उच्च विद्यालय हरमू में मंगलवार को आओ हाथ मिलायें संस्था द्वारा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग चार से नौ के 80 बच्चों ने भाषण, रंगोली, कविता और चित्रांकन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखायी. फादर इसिडोर ने विजेताओं को […]
फोटो ट्रैक – संत लुइस में भाषण, रंगोली, कविता व चित्रांकन प्रतियोगितासंवाददाता, रांचीसंत लुईस उच्च विद्यालय हरमू में मंगलवार को आओ हाथ मिलायें संस्था द्वारा विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग चार से नौ के 80 बच्चों ने भाषण, रंगोली, कविता और चित्रांकन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखायी. फादर इसिडोर ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.भाषण में अंजलि तिग्गा को प्रथम, बंटी कुमार को द्वितीय, अंजलि चांद को तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में रेणु कुमारी को प्रथम, जया कुमारी को द्वितीय व नेहा टोप्पो को तृतीय, कविता में बंटी कुमार को प्रथम, सौरभ कुमार रे को द्वितीय, सुरभि मिंज को तृतीय और चित्रांकन में कैलाश उरांव को प्रथम, रानी कुमारी को द्वितीय, अंजलि कुमारी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी दिया गया. इस मौके पर नवीन तिर्की, शारदा कुजूर, अनीमा कुजूर, एम्मी डुंगडुंग, संस्था के अध्यक्ष नाजिश हसन, सचिव विभा गुप्ता, विजय रंजन, शादाब आलम, विजय शीतल, रीना किंडो व ओम कुमार मौजूद थे.