टाइल्स से घेरा जा रहा है पेड़ों की जड़ों को
फोटो भी हैहाइकोर्ट के आदेश की भी परवाह नहींरांची. मोरहाबादी मैदान के पास सड़क किनारे सुंदरीकरण के नाम पर पेड़ों की जड़ों का रास्ता बंद किया जा रहा है. इससे पानी इनकी जड़ों तक नहीं पहुंचेला. फिलहाल रेड क्रॉस सोसाइटी के बाहर टाइल्स लगाया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग की ओर से यह काम […]
फोटो भी हैहाइकोर्ट के आदेश की भी परवाह नहींरांची. मोरहाबादी मैदान के पास सड़क किनारे सुंदरीकरण के नाम पर पेड़ों की जड़ों का रास्ता बंद किया जा रहा है. इससे पानी इनकी जड़ों तक नहीं पहुंचेला. फिलहाल रेड क्रॉस सोसाइटी के बाहर टाइल्स लगाया जा रहा है. पथ निर्माण विभाग की ओर से यह काम कराया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में हाइकोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि पेड़ों की जड़ों के कंक्रीट हटायें. पर इस आदेश की अवहेलना कर यहां काम कराया जा रहा है.