ंहाइकोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा
मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद होगीरांची : झारखंड हाइकोर्ट में मंगलवार को आदित्यपुर (सरायकेला) के निकट आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के भूमि अधिग्रहण के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को […]
मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद होगीरांची : झारखंड हाइकोर्ट में मंगलवार को आदित्यपुर (सरायकेला) के निकट आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेज लिमिटेड के भूमि अधिग्रहण के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. जवाब देने के लिए छह सप्ताह का समय दिया. साथ ही खंडपीठ ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी. इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से खंडपीठ को बताया गया कि प्रतिवादी के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया है. उचित तरीके से ग्रामसभा की सहमति नहीं ली गयी है. ग्रामसभा में प्रार्थी भी था. गौरतलब है कि प्रार्थी हरिहर महतो ने जनहित याचिका दायर की है.