रुअयत हलाल कमेटी की बैठक 16 को
रांची. अंजुमन इसलामिया के रुअयत हलाल कमेटी की बैठक 16 अगस्त को अंजुमन परिसर स्थित रहमानिया मोसाफिर खाना मेन रोड में दिन के ग्यारह बजे से होगी. बैठक में ईद के चांद को लेकर चर्चा की जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रहे. शहर के सभी उलमा-ए-कराम से बैठक में शिरकत […]
रांची. अंजुमन इसलामिया के रुअयत हलाल कमेटी की बैठक 16 अगस्त को अंजुमन परिसर स्थित रहमानिया मोसाफिर खाना मेन रोड में दिन के ग्यारह बजे से होगी. बैठक में ईद के चांद को लेकर चर्चा की जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति न रहे. शहर के सभी उलमा-ए-कराम से बैठक में शिरकत करने का आग्रह किया गया है.