मैरिज रजिस्ट्रेशन की रसीद फर्जी

सिटी मे दो तसवीरें हैं-निबंधन कार्यालय में आया मामलारांची. जिला निबंधन कार्यालय में दलाल पूरी तरह से हावी हैं. चाहे लोगों को किसी भी तरह का प्रमाण पत्र बनाना हो. मंगलवार को जिला निबंधन कार्यालय में कुछ इस तरह का मामला पकड़ में आया. एक व्यक्ति शादी का निबंधन कराने के लिए एक रसीद लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 10:06 PM

सिटी मे दो तसवीरें हैं-निबंधन कार्यालय में आया मामलारांची. जिला निबंधन कार्यालय में दलाल पूरी तरह से हावी हैं. चाहे लोगों को किसी भी तरह का प्रमाण पत्र बनाना हो. मंगलवार को जिला निबंधन कार्यालय में कुछ इस तरह का मामला पकड़ में आया. एक व्यक्ति शादी का निबंधन कराने के लिए एक रसीद लेकर आया. उसकी सत्यता जांच करने के उद्देश्य से उसने मैरिज रजिस्ट्रेशन काउंटर में एक कर्मचारी को रसीद दिया. तभी मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध पंजी में जब टोकन नंबर की जांच की गयी, तो पाया कि इस टोकन नंबर से कोई मैरिज रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया गया है. जब इस संबंध में उक्त कर्मचारी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि सबसे पहले तो टोकन नंबर-260 नहीं हो सकता है, क्योंकि जिस तिथि को यह रसीद जारी की गयी है, उस तिथि को मैरिज रजिस्ट्रेशन करानेवालों की संख्या कम है.

Next Article

Exit mobile version