मुश्किल से मिला बच्चे को परामर्श
संवाददाता, रांचीलोअर बाजार थाना से लावारिस अवस्था में मिले नि:शक्त बच्चे (13 वर्षीय) को रिम्स में मुश्किल से इलाज मिला. बच्चे को महर्षि वाल्मीकि अनाथ एवं विकलांग सेवा संस्थान इलाज के लिए रिम्स लाया. सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रा रश्मि ने बताया कि इस बच्चे को कोई संस्था रखने के लिए तैयार नहीं है. राजधानी के सभी […]
संवाददाता, रांचीलोअर बाजार थाना से लावारिस अवस्था में मिले नि:शक्त बच्चे (13 वर्षीय) को रिम्स में मुश्किल से इलाज मिला. बच्चे को महर्षि वाल्मीकि अनाथ एवं विकलांग सेवा संस्थान इलाज के लिए रिम्स लाया. सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रा रश्मि ने बताया कि इस बच्चे को कोई संस्था रखने के लिए तैयार नहीं है. राजधानी के सभी गैर एवं सरकारी सामाजिक संस्था से संपर्क स्थापित किया गया, लेकिन कोई तैयार नहीं हुई. इसके बाद महर्षि वाल्मीकि अनाथ एवं विकलांग सेवा को इसे दिया गया. सोमवार को बच्चे को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया था, लेकिन वहां भरती करने से मना कर दिया गया. इसके बाद मंगलवार को शिशु इमरजेंसी से कुछ दवाएं देकर छोड़ दी गयी.संक्रमण से पीडि़त है बच्चाबच्चा हाथ-पैर से विकलांग है, इसलिए वह अपना दैनिक कार्य भी नहीं करता है. बेड पर ज्यादा दिन रहने से उसको संक्रमण हो गया है. जिस संस्था में बच्चा रहता है, वहां मूलभूत सुविधा का अभाव है.